Wednesday 16th of July 2025 02:16:25 AM
HomeLatest Newsओरमांझी हत्याकांड सुलझाने में पुलिस की भूमिका सराहनीय

ओरमांझी हत्याकांड सुलझाने में पुलिस की भूमिका सराहनीय

सूफिया परवीन हत्याकांड के बहाने समाज में नफ़रत फैलाने वाले भाजपा नेता केस सॉल्व होते ही दुबक गए

सूफिया परवीन हत्याकांड में पुलिस ने जिस तरह मामले को उजागर किया इसके लिए झारखंड पुलिस का कार्य काबिले-तारीफ है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय नाथ शाहदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।

अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने इस मामले में झूठी सुचनाएं फैला कर लोगों के बीच में जो भ्रम पैदा करने का जो काम किया वह निकृष्ट राजनीति का एक ज्वलंत उदाहरण है। लाश पर राजनीति करने के भाजपा का बेहद घटिया तरीके को झारखंड पुलिस ने जिस तरह से पर्दाफाश किया है कि शर्म के मारे भाजपाई दुबक गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तारी हो चुकी है और अभी तक किसी भी भाजपा नेता ने न तो बयान जारी किया है और न ही मृतक के परिजनों से संवेदना व्यक्त किया है।


अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में अपराधियों की कोई खैर नहीं है और न ही अपराध करने के बाद कोई बच पाएगा। सरकार इमानदारी से काम कर रही है और सभी को हक अधिकार और न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

उन्होने कहा कि झारखंड भाजपा के शीर्ष नेताओं में थोड़ी भी शर्म बची हो तो वे अपने ही पार्टी के नेताओं द्वारा अबला महिलाओं के यौन शोषण और जान से मारने की धमकी वाले प्रकरणों पर भी विचार व्यक्त करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments