गैरमजरूआ जमीन पर बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ग्रामीण हुए गोलबंद
रांची । ओरमांझी प्रखंड का एक गांव गांगुटोली अंचल कार्यालय से लगभग 3 ( तीन किलोमीटर) की दूरी पर है। जो ओरमांझी थाना के ठीक पीछे का गांव है और ओरमांझी पंचायत का हिस्सा है। यहां पर स्थित है गैरमजरूआ जमीन जिसका खाता संख्या 144 प्लॉट संख्या 303 कुल रकबा 2.8 एकड़ एवं प्लॉट संख्या 304 (कुल रकबा 18 डिसमिल) है।
तालाब को भू-माफिया ने भरकर समतल कर दिया
इस गैरमजरूआ जमीन पर पहले तालाब था। जिसको धीरे-धीरे जमीन भू-माफिया मिट्टी भरकर समतल कर दिए हैं। भूमाफिया के इस क्रियाकलाप का जब गांगुटोला के आदिवासी ग्रामीण विरुद्ध किए तो उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसकी लिखित सूचना झारखंड के मुख्यमंत्री को 18 माई 2020 को दिये हैं और जांच कर कार्रवाई की मांग किये है।
शनिवार को गांगुटोली के ग्रामीणों ने जमीन बचाओ सभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मांडर के विधायक बंधु तिर्की को बुलाया और अपनी सारी समस्याओं को उनके समक्ष रखा।
भू-माफिया के साथ अंचल ऑफिस में बैठे लोगों की भूमिका संदिग्ध- बंधु
बंधु तिर्की ने कहा रांची जिला से सटे जितने भी अंचल हैं उन सभी अंचलों में भूमाफियाओं द्वारा आदिवासी सरना मसना की जमीनों पर अवैध वो गैरकानूनी रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा किया जा रहा है। जिसमें अंचल के कर्मचारियों और भुअर्जन के कर्मचारियों की भी मिली भगत है। गांगुटोली के ग्रामीण लगातार कई वर्षों से मामले को उठाते आ रहे हैं।