लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ता ही जा रहा है । फेफड़े में पानी भरने के कारण उनका मुँह सूज गया है । उन्हे निमोनिया भी है, लालूजी के उम्र को देखते हुए ये सब बेहद चिंताजनक है । ये जानकारी तेजस्वी यादव ने दी ।
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालूजी के स्वास्थ्य की जांच के लिए झारखंड सरकार ने एक्सपर्ट्स डाक्टरों की टीम बनाई थी । टीम ने लालूजी को दिल्ली के एम्स ले जाने की सलाह दी है । वही जेल आइजी विरेंद्र भूषण ने कहा कि उन्हे आवश्यक मंजूरी का इंतजार है ।
इससे पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की । उन्होने सीएम को लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य से अवगत कराया । सीएम हेमंत सोरेन ने लालूजी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है।
नीतीश कुमार की हकीकत जनता के सामने है- तेजस्वी
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के ख़िलाफ़ कारवाई की ठानी । अब मंत्री , विधायक , सांसद या अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक या ग़लत टिप्पणी के कारणबिहार पुलिस अब जेल भी भेज सकती हैं । क्या यही लोकतंत्र है । कहने को तो राजा और प्रजा एक समान है, पर हकीकत में ऐसा है क्या ?