Sunday 20th of April 2025 02:53:49 AM
HomeBreaking Newsएक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दिल्ली गए रामेश्वर उरावं, नए प्रदेश...

एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार दिल्ली गए रामेश्वर उरावं, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव रविवार को चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। एक हफ्ते के अंदर रामेश्वर उरावं का ये दूसरा दिल्ली दौरा है । पहले बादल पत्रलेख उनके साथ थे, इस बार कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दूबे उनके साथ दिल्ली गए हैं । रामेश्वर उरावं ने फोन पर बताया कि वे निजी कारणों से दिल्ली जा रहे हैं और वे चार दिन दिल्ली में रहेंगे ।

चार दिन के दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा

नई दिल्ली दौरे के क्रम में डॉ. उरांव निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही राज्य के विकास को लेकर चर्चा के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ नई दिल्ली रवाना हुए। आलोक कुमार दूबे ने उज्ज्वल दुनिया को बताया कि महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे हुए हैं । इस दौरान सरकार के कामकाज और संगठन को लेकर चर्चा होगी ।

धीरज साहू या सुबोधकांत सहाय

कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि जो भी हो कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष का फैसला होली के बाद ही होगा । उससे पहले राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी होगी । झारखण्ड में वैश्य वोटरों की तादात अच्छी है । इस लिहाज से धीरज साहू पार्टी की भविष्य की रणनीति में सटिक बैठते हैं । इसके अलावा पार्टी पर उनकी पकड़ मजबूत है। वे जरुरत पड़ने पर फंड का इंतजाम भी कर सकते हैं । दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता और रांची के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय सर्वमान्य हैं और उनके नाम पर किसी का विरोध नहीं है । सुबोधकांत सहाय पार्टी के पुराने वफादार हैं और अगर वे प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं तो रांची, बोकारो, धनबाद जैसे शहरों में कांग्रेस में नई जान आएगी । दूसरी ओर हाल में बिहारी और मारवाड़ी को लेकर जो बयानबाजी हुई उससे ये दोनों तबके कांग्रेस से नाराज हैं । सुबोधकांत सहाय या धीरज साहू अगर प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं तो इस नाराजगी को कम करने में मदद मिलेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments