रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पेट्रोलियम पदार्थां के बढ़ते दाम के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आज (22 फरवरी) को रांची में पार्टी नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गयी है।
इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि अब केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी मान लिया है कि उनके हाथ कुछ नहीं है । लेकिन देश की जनता यह जानना चाहता है कि पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाने अथवा हटाने का निर्णय किसके हाथ में है ? पिछले बारह दिनों से प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं । जिस दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बढ़ती उस दिन लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि हर दिन पेट्रोल के दाम बढ़ा रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अवाम के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता विरोधी मोदी सरकार, जनता की जेब पर सेंधमारी कर रही है। देश नहीं लुटने देंगे का जुमला देने वाले प्रधानसेवक की सरकार में देश लूट रहा है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजी पर टैक्स बढ़ाकर 21.50लाख करोड़ रुपये कमाये, यह पैसा कहां गये, यह देश की जनता जानना चाहती है। कोरोना संक्रमणकाल में भी जब कच्चे तेल की कीमत पिछले दो दशक के न्यूनतम स्तर पर आ गयी, उस दौरान भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है।