
तराटांड़ के कुणडलवादह पंचायत के उपमुखिया के पुत्र का हुआ था अपहरण
गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के कुणडलवादह पंचायत के उपमुखिया अनवरुल्लाह के अपहृत बेटे नईमउल्लाह को पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है। इस मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।
नईमउल्लाह के सुरक्षित बरामदगी की पुष्टि सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने करते हुए बताया कि नईमउल्लाह की बरामदगी धनबाद और जामताड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित भागाबान्ध जंगल से की गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो भागाबान्ध जंगल में पुलिस द्वारा छापेमारी अब भी चल रही है। पुलिस अपहरण कांड में संलिप्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर ही छापेमारी कर रही है।
गौरतलब है कि युवक नईमउल्लाह को उसके एक दोस्त इकराम अंसारी पिता मुख्तार अंसारी ने बीते बुधवार की शाम लगभग 7 बजे घर से बुला कर अपने साथ ले गया था। उसके बाद से युवक घर नही लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कंही कुछ पता नहीं चला। देर रात युवक के दोस्त ने ही घर मे आ कर परिजनों को बताया कि उसके दोस्त नईमुल्लाह का किसी ने अपहरण कर लिया है।
अपहरण की सूचना मिलने पर परिजन देर रात ताराटांड़ थाना में इसकी लिखित सूचना दी और युवक के सकुशल वापसी की गुहार लगायी। परिजन द्वारा थाने में अपहरण सम्बन्धी आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। स्वंय गिरिडीह के एसपी अमित रेणु इस मामले को संज्ञान में लेकर युवक की तलाश में जुटे रहे। अपहरण के लगभग 60 घण्टे बाद युवक नईमउल्लाह की सकुशल बरामदगी के बाद पुलिस ने उसके अपहरण में उसके दोस्त एकराम के संलिप्तता से इंकार नहीं किया है।