एक महीने के अंदर तीसरी बार नीतीश कुमार से मुलाक़ात कर रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने RLSP का JDU में विलय की सहमति दे दी है । सीएम हाउस से निकलने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा -“मैं और नीतीश जी कभी अलग थे ही नहीं, हमारी विचारधारा एक है।” विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सबकुछ साफ हो जाएगा ।
NDA से चिराग होंगे बाहर, कुशवाहा की एंट्री होगी!
नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर चिराग पासवान और उनकी पार्टी को NDA से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं । नीतीश कुमार चाहते हैं कि चिराग बाहर जाएं और उनकी जगह उपेन्द्र कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो । उपेन्द्र कुशवाहा की एनडीए में एंट्री के साथ ही नीतीश कुमार का “लव-कुश” समीकरण भी पूरा हो जाएगा ।
दोनों नेताओं की यह तीसरी मुलाकात है। पहली बार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दोनों मिले थे। उसके बाद दो दिसंबर को मिलना हुआ था। तब भी जदयू में रालोसपा के विलय की बात उठी थी, लेकिन उस वक्त भी कुशवाहा ने जदयू में अपनी पार्टी का विलय करने से साफ इन्कार कर दिया था। फिर भी चर्चा है कि कुशवाहा और नीतीश कुमार की मुलाकात का परिणाम जल्द सामने आएगा और बिहार में नया राजनीतिक समीकरण बन सकता है।