लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन पूरा हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी किए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में सभी पदों पर 2 लाख 33 हज़ार 616 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 787 जिला पंचायत वार्ड के लिए 8024 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 19653 क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य के लिए 56874 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसी तरह से 14897 प्रधान पद से लिये 99404 प्रत्याशी किस्मत आजाम रहे हैं. वहीं 187781 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों के लिए 69314 पद पर नामांकन हुए हैं.
आयोग के अनुसर नामांकन पत्रों की जांच शनिवार तक होगी. 11 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव होना है, उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ शामिल हैं.