Friday 22nd of November 2024 10:35:12 AM
HomeBreaking Newsईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के यहां IT रेड में 120 करोड़...

ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के यहां IT रेड में 120 करोड़ की अवैध सम्पत्ति का खुलासा

घर की तिजोरी से 4.5 किलो सोना बरामद

ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन (paul dhinakaran) के दफ्तर और आवास पर आयकर विभाग के छापे में 120 करोड़ रुपए की अवैध सम्पत्ति बरामद की गई है। चेन्नई में दिनाकरन के घर की तिजोरी में रखे 4.5 किलो सोने को भी इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है ।

पॉल दिनाकरन Jesus Calls ministry नाम की संस्था चलाते हैं । आयकर विभाग पॉल दिनाकरन के 12 देशों में फैले ऑफिस और ट्रस्ट की जानकारियां खंगालने में जुटा है । IT विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पॉल दिनाकरन के कुल 200 बैंक खातों की जानकारी विभाग को मिली है ।

20 जनवरी को भी आयकर विभाग ने पॉल दिनाकरन के दफ्तर और उसकी संस्था द्वारा चलाए जा रहे Karunya Institute of Technology and Sciences पर भी छापा मारा था । दिनाकरन इस संस्था के चांसलर हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments