Monday 10th of November 2025 07:31:37 AM
HomeBreaking Newsइमरान खान की पार्टी को भारत और इजरायल से गुप्त फंडिग

इमरान खान की पार्टी को भारत और इजरायल से गुप्त फंडिग

पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहीं मरियम नवाज़
पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के विभिन्न घटक सदस्यों के नेतृत्व में अलग-अलग रैलियां मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचीं । इमरान खान की सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त विपक्ष ने इलेक्शन कमीशन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। विपक्षी गठबंधन का आरोप है कि इमरान खान की PTI को बाहर से फंडिग मिल रही हैं ।
 रैली को संबोधित करते हुए पीएमएल-एन के उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि पीडीएम पार्टियां चुुनाव आयोग के बाहर इकट्ठा हुई हैैं ताकि इसे अपने संवैधानिक दायित्वों को याद दिलाया जा सके। पीडीएम ने पीटीआई विदेशी फंडिंग मामले की जांच में देर को "अस्वीकार्य देरी" कहा है।

रैली में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मरियम नवाज़ ने कहा कि ये तो सिर्फ प्रोटेस्ट मार्च है, अगर इसमें इतना बड़ा जन सैलाब आया है तो जरा सोचिए कि जब तमाम विपक्षी पार्टियां इस्लामाबाद का घेराव करने पहुंचेगी तब कैसा नजारा होगा

रैली में शामिल होने आए PML नवाज़ के कार्यकर्ता

इमरान खान की पार्टी PTI के विदेशी चंदे की जांच में देरी पर बोलते हुए मरियम नवाज़ ने कहा कि “ये पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है” । मरियम नवाज़ ने पूछा कि उनके पिता के खिलाफ़ तो तुरंत जांच कर दी गई, लेकिन PTI के आय से संबंधित जांच में 2014 से अब तक मात्र 30 बार सुनवाई हुई ।

मरियम ने आरोप लगाया कि प्रधान मंत्री इमरान ने इज़राइल और भारत में लोगों से पैसे लिए हैं । उन्होंने कहा: “क्या आप जानते हैं कि भारत से उन्हें किसने वित्त पोषित किया? भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इंदर दोसांझ।

उसने सुझाव दिया कि भारत और इज़राइल के “अनगिनत” ऐसे लोगों और कंपनियों ने पीटीआई को वित्त पोषित किया था




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments