गिरिडीह : इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के गिरिडीह जिला इकाई की बैठक रविवार को पचम्बा थाना के समीप स्थित गिरिडीह न्यूज के दफ्तर में सम्पन्न हुई।
बैठक में जंहा आंचलिक पत्रकारों के हित में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और उसके लिये कई महत्वपूर्ण व आवश्यक निर्णय लिये गये वंही अनुमण्डल एवं प्रखण्ड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिये बैठक में उपस्थित साथियों के बीच कई प्रकार की जिम्मेवारी सौंपी गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया जबकि संचालन महासचिव कानन कुमार किस्कू ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि संगठन के व्हाटसअप ग्रुप से जुड़े कई सदस्यों ने अब तक सदस्यता शुल्क की राशि जमा नही किया है। उन्होंने वैसे सभी सदस्यों से शीघ्र सदस्यता शुल्क जमा कर विधिवत रूप से संस्था की सदस्यता ग्रहण करने की बातें कही।
वंही महासचिव कानन कुमार किस्कू ने मौके पर प्रखण्ड व अनुमंडल स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने हेतु प्रखण्डों का दौरा करने की बातें कही। उन्होंने इसके लिये तिथि का भी निर्धारण किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
जबकि बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष विलियम जैकब ने अब तक जितने सदस्यों द्वारा सदस्यता शुल्क की राशि जमा की गई है उसका ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्यों का मासिक शुल्क जमा नही हो रहा है उन्होंने सभी सदस्यों से मासिक शुल्क शीघ्र जमा करने की बातें कही ताकि संस्था के पास अपना एक कोष हो सके। जिसके माध्यम से आवश्यकता पड़ने पर सदस्य साथियों को उस कोष से सहायता प्रदान की जा सके।
बैठक के दौरान जिला मुख्यालय के पत्रकार साथी राकेश सिन्हा ने आईएफडब्लूजे की सदस्यता शुल्क की राशि 150 रुपये कोषाध्यक्ष को देकर संस्था का विधिवत सदस्यता ग्रहण किया। बैठक में आईएफडब्लूजे की गिरिडीह जिला इकाई से जुड़े कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।