उज्ज्वल दुनिया/आरा (बिहार) । आरा में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव सह सासाराम विधानसभा प्रभारी प्रिंस सिंह बजरंगी समेत दो लोगों को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी । यह मामला भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र का है, यहां के जगदेव नगर मोहल्ले में युवा जदयू के नेता प्रिंस सिंह बजरंगी को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया । जानकारी के मुताबिक जदयू नेता प्रिंस सिंह बजरंगी अपने साथियों के साथ कहीं जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ।
इस फायरिंग में प्रिंस के साथी मिथुन की मौत हो गई है, जबकि प्रिंस सिंह बजरंगी की हालत गंभीर है। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है ।