पुलिस ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
हजारीबाग। कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपुगढ़ा सारले स्थित सौरभ नगर में आयशर ट्रेक्टर एजेंसी के संचालक मदन कुमार और उनके पुत्र विक्की रंजन पर जानलेवा हमले के मामले में भू-माफिया के विरुद्ध दो एफआईआर दर्ज किया गया है।
इसमें एक एफआईआर गंभीर रूप से जख्मी मदन कुमार के पुत्र विक्की रंजन ने दर्ज कराई। जिसमें भीम मेहता, अमित मेहता, रामदीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज यादव, डब्लू सिंह और मनीष मेहता समेत छह नामजद और करीब सात अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। जिसका कांड संख्या 15/21 है।
इसी मामले पर कोर्रा पुलिस ने भी भू-माफिया के खिलाफ इसी थाने में एक और प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसका कांड संख्या 17/21 है। जिसमें कहा गया है कि कोर्रा पुलिस जब घटनास्थल पर बीच-बचाव करने पहुंची तो उक्त आरोपियों के द्वारा पुलिस के कार्य में बाधा डाला गया।
क्या कहते हैं एसपी
……………………………
इस संबंध में पूछे जाने पर हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले के आरोपियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी।