नीरज कुमार जैन/साहिबगंज
सरकार गठन के साथ ही वैश्विक महामारी जैसी विकट परिस्थितियों का मुकाबला कर राज्य को पटरी मे लाने के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने रात दिन के फर्क को भूल सूबे के आमजनों की अपेक्षा मे खरे उतरते नजर आ रहे है। उक्त बात सीएम हेमंत सोरेन के विस के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कही।
हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि हैं पंकज मिश्रा
स्वास्थ्य हो या शिक्षा के क्षेत्र मे सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कार्य प्रारंभ कर दिया है। वहीं किसानों के लिए गुमानी बराज परियोजना को सशक्तता के साथ धरातल पर उतारने के लिए सुध ले कार्य को गति देने के लिए खजाना खोल दिया है। पंकज मिश्रा ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपना शानदार एक वर्ष वैश्विक महामारी के दौरान पूर्ण किया है। सरकार गठन के साथ ही देश में लॉकडाउन लगा फलतः जीविकोपार्जन के लिए महानगरों मे गए झारखंड के लोगो से संपर्क टूट गया । उस वक्त हेमंत सरकार सुदूरवर्ती गांव तक हर जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य करते हुए लोगो को ढाढंस बंधाया कि राज्य मे आमजनों की अपनी सरकार है।
खनिज संपदा से समृद्ध है झारखंड
उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है। जिसे हेमंत सरकार अच्छी नियत और अच्छी सोच से समृद्ध बनाने को दृढ़ संकल्पित है। संसाधनों के सही उपयोग से राज्य को देश मे एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा उनके विस क्षेत्र के जिला को भी अलग पहचान दिलाने को वे कटिबद्ध है।