Sunday 20th of April 2025 06:07:37 AM
HomeBreaking Newsआदिवासी और जनता विरोधी सरकार को जवाब देना होगा :आशा लाकड़ा

आदिवासी और जनता विरोधी सरकार को जवाब देना होगा :आशा लाकड़ा

रांची । राज्य में लगातार बढ़ती हुई अपराधिक घटनाओं गिरती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कचहरी चौक से लेकर शहीद चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में रांची की महापौर आशा लकड़ा ने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है , पूरी तरह से फेल सरकार है । यह सरकार आदिवासियों और यहां की जनता को झूठा वादा और आश्वासन दे कर सत्ता में आई है । इसे जनता से कोई लेना-देना नहीं है । इस सरकार के आने के बाद से लगातार आदिवासी महिलाओं का बलात्कार और आदिवासी परिवारों का उत्पीड़न और हत्या हो रही है ।

भाजयुमो झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा जब से अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाली हेमंत की हिम्मत वाली सरकार बनी है, तब से राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जनता त्रस्त है और अपराधी मस्त है।

रांची महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा हेमंत सोरेन खुद को युवा मुख्यमंत्री बताते हैं । हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार युवाओं का शोषण हो रहा है, लगातार हत्याएं हो रही है, अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । प्रशासन पूरी तरह से फेल है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, सुप्रभात, भूपेंद्र सिंह ,अमन जयसवाल, ललित ओझा ,जितेंद्र सिंह पटेल, वरुण साहू ,गुड्डू सिंह ,रजनीश पाण्डेय,कीर्ति गौरव ,टुनटुन यादव, रंजीत नाथ शाहदेव ,आशीष अग्रवाल ,ऋषभ कक्कड़ ,राहुल सिन्हा चंकी, रोहित ठाकुर, उज्जवल प्रताप सिंह, कृष्णा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments