वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का 2021 का बजट झारखंड जैसे आदिवासी बहुल राज्य के लिए सुनहरा मौका है। बजट में अनुसूचित जनजातियों की भलाई के लिए इस बार सरकार ने जी खोलकर योजनाएं दी हैं। सरकार का सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर है।
आदिवासी इलाकों में खुलेंगे 758 एकलव्य स्कूल
केंद्र सरकार ने बजट 2021 में आदिवासी बहुल इलाकों में एकलव्य स्कूल खोलने का ऐलान किया है। इसका सीधा फायदा झारखंड और छत्तीसगढ़ को मिलेगा। आदिवासी इलाकों में 758 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। एक एकलव्य स्कूल खोलने पर सरकार 38 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस लिहाज से देखें तो सरकार एकलव्य स्कूलों के लिए 28 हजार 804 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च करेगी।
आदिवासी छात्र-छात्राओं को 35 हजार करोड़ रुपए का स्कॅलरशीप
बजट भाषण के दौरान ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि अनुसूचित जातियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये स्कॉलरशिप दी गई। इस स्कीम से चार करोड़ छात्रों को फायदा मिला। इसके अलावा लद्दाख के लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी।