उज्ज्वल दुनिया \ रांची । सांसद संजय सेठ और बैंक ऑफ इंडिया रांची के उप महाप्रबंधक परितोष कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक हुई इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत, कृषि, व अन्य क्षेत्रों में हो रहे काम पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई । सांसद सेठ ने अधिकारियों से आत्मनिर्भर भारत के तहत जो भी छोटे-छोटे उधमी, लघु उद्योग, या कुटीर उद्योग, के माध्यम से व्यापार करना चाहते हैं बैंक उसे प्रोत्साहित करें और उन्हें तुरंत लोन उपलब्ध कराएं ।
सांसद सेठ ने मैक्सलुस्कीगंज एवं खेलारी के राय में बैंक की शाखा एवम एटीएम खोलने की मांग रखी एवं खलारी में एटीएम जल्द बंद होने एवं एटीएम में कैश कम रहने की बात सांसद महोदय द्वारा बताई गई सांसद ने कहा खेलारी में एटीएम देर रात तक खुले और एटीएम में पर्याप्त पैसे हो जिससे वहां के लोगों को परेशानी ना हो इस पर अधिकारियों ने कहा इसे तुरंत ठीक कर लिया जाएगा ।
सांसद ने बैंक के अधिकारियों से छोटे दुकानदार एवं छोटे उद्यमियों को हर संभव सहायता करने को कहायह जानकारी सांसद प्रेस प्रतिनिधि संजय पोद्दार ने दी