Thursday, March 28, 2024
HomeNationalआतंकी फंडिंग मामला: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान...

आतंकी फंडिंग मामला: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान के आवास पर एनआईए का छापा

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकवादी फंडिंग मामले में आज भी दिल्ली और श्रीनगर में कई जगहों पर छापे मार रही है। इसमें छह नॉन-प्रॉफिट संगठन और 9 अन्य जगहें शामिल हैं। दिल्ली के ओखला में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान के दफ्तर को भी एनआईए ने गुरुवार को खंगाला। इसके अलावा उनके अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए असामाजिक कार्यों और देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंड जुटाने वाले उन सभी एनजीओ और ट्रस्टों से जुड़े लोगों के ठिकानों को बुधवार से खंगाल रहा है, जो इनसे जुड़े हुए हैं। इसी कड़ी में आज एनआईए दिल्ली पहुंच गया। गुरुवार की सुबह दिल्ली में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व प्रमुख जफरुल इस्लाम खान के आवास पर एनआईए की टीम ने छापा मारा है। उनके उन ठिकानों की तलाशी भी ली जा रही है, जिसका उनके एनजीओ और ट्रस्ट से वास्ता है। कुल मिलाकर एनआईए की दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में 9 ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments