नीतीश कुमार मंत्रीमंडल का आज विस्तार हो रहा है। दोपहर 12.30 पर राज्यपाल नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे । आइए जानते हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में किन नये मंत्रियों को जगह मिल रही है ।
भाजपा के संभावित नाम
नितिन नवीन, शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन, प्रमोद कुमार, जनकराम
जदयू के संभावित नाम
श्रवण कुमार, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, संजय झा, जमा खान, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी
22 मंत्रियों की है गुंजाइश
गौर हो कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं। कुल संख्या का 15 प्रतिशत हिस्सेदारी मंत्रिमंडल में हो सकती है। इसके मुताबिक बिहार में सीएम सहित कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं तो इस हिसाब से मंत्रिमंडल में 22 मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है, लेकिन एनडीए से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इनमें से 4-5 सीट फिलहाल भविष्य के विस्तार के लिए खाली रखी जाएंगी।