अगर हमने किसानों के लिए कुछ बुरा सोचा है, या किसानों के जीवन को बेहतर बनाने में हमारे नियत में कोई खोट हो तो हमें सज़ दिजिए, अपयश को हमारे खाते में जुड़ने दीजिए, लेकिन भगवान् के लिए किसानों के नाम पर राजनीति बंद कीजिए । हमारा लक्ष्य सिर्फ एक है कि किसी तरह किसानों की आमदनी बढ़े, खेती-किसानी को दोबारा वही इज्ज़त मिले जो एक दौर में था । अगर बिल में कोई कमी है तो हमें सलाह दीजिए, आइए हम सब मिलकर किसानों-गरीबों के लिए कुछ बेहतर सोचें । जनता ने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, आइए हम सब मिलकर अपने समाज, अपने देश की सेवा करें । ये बातें प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कृषि कानूनों पर बहस का जवाब देते हुए कहा ।
सिखों ने इस देश के लिए कुर्बानियां दी हैं, सिख गुरु हम सबके लिए पूजनीय
प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि इस देश के लिए जितना सिखों ने किया है उसकी कोई दूसरी मिसाल नहीं । आजादी के बाद जो बंटवारा हुआ उसकी पीड़ा सबसे ज्यादा पंजाब ने भुगता है । 1984 में हुई हिंसा में सबसे ज्यादा आंसू सिखों ने बहाये हैं । लेकिन इसके बावजूद वो हर पीड़ा सहकर मां भारती की सेवा करते रहे । आज कुछ लोग सिखों को अलग-अलग करने की साजिश रच रहे हैं । कृषि कानूनों के बहाने पंजाब में दोबारा आतंकवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन देशवासियों के मन में सिख समाज के लिए आदरभाव है, वो तमाम नफ़रतों पर भारी पड़ेगा ।
बुजुर्गों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि वो अपने घर लौट जाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई बुजुर्ग इस ठंड में सड़कों पर बैठे हैं । ये हमारे लिए बेहद पीड़ादायक है । हम उनसे करबद्ध निवेदन करते हैं कि कृपया अपने घर लौट जाएं । सरकार आपकी हर बात सुनने को तैयार है ।
आंदोलनकारी परजीवियों से परेशान है देश
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि कुछ लोगों का जीवनयापन आंदोलन से चलता है । चाहे किसी भी तरह का आंदोलन हो, चाहे कोई भी मांग हो, ये लोग वहां पाए जाते हैं । कई राज्यों में विपक्षी दलों की भी सरकार है । वे राज्य सरकारें भी आंदोलनकारी परजीवियों से परेशान हैं । ये ऐसे लोग हैं जो हर तरह के आंदोलन में पाये जाते हैं । इससे इनका काम तो चल जाता है, पर समाज और राष्ट्र को बड़ी परेशानी होती है ।
Foreign guided direct investment से बचने की जरुरत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि FDI देश के लिए बेहतर है । लेकिन देश में एक नए तरह का FDI आ रहा है । Foreign guided direct investment । विदेशों में बैठे ये कौन लोग हैं जो भारत में FDI करते हैं, हमें उन्हें पहचानने की जरुरत है । जो लोग इन पैसों का सदुपयोग आंदोलन के लिए करते हैं, सरकार उनकी पहचान करने में जुटी है ।
गुलाम नबी आजाद के बहाने कटाक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद पर भी चुटकी ली । उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी बहुत मीठा बोलते हैं । उनके सुझाव अच्छे थे । लेकिन कहीं उनके सुझाव को “G-23” के लेटर वाले सुझाव बताकर खारिज न कर दिया जाए, इसका ख्याल रखना होगा । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग बहुत गुस्से में थे, लेकिन ये गुस्सा जायज है । अगर संसद में गुस्सा करने से, मोदी को गाली देने से उनका मन हल्का होता है, और उनके घर का माहौल खुशनुमा होता है तो इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या है ?