Thursday 21st of November 2024 12:59:24 PM
HomeLatest Newsअस्वस्थता के कारण वित्त मंत्री ने पद छोड़ने की जताई इच्छा

अस्वस्थता के कारण वित्त मंत्री ने पद छोड़ने की जताई इच्छा

कोलकाता। पिछले एक दशक से बंगाल के वित्त मंत्री का पदभार संभाल रहे अमित मित्रा ने शारीरिक अस्वस्थता के कारण हटने की इच्छा जताई है। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव लड़ने से भी मना कर दिया है। गौरतलब है कि मित्रा वर्तमान में विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। वित्त मंत्री के पद पर बने रहने के लिए उनका विधायक निर्वाचित होना जरूरी है। शारीरिक अस्वस्थता के कारण मित्रा ने पिछला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुरोध पर उन्होंने नई सरकार के गठन के बाद छह महीने तक वित्त मंत्री का पदभार संभालना स्वीकार किया था। ममता सरकार के तीसरे कार्यकाल में बतौर वित्त मंत्री छह महीने पूरे होते ही वे पद से इस्तीफा दे देंगे।उनके बाद बंगाल का अगला वित्त मंत्री कौन होगा, इसे लेकर तृणमूल सरकार ने मंथन करना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री यह विभाग अपने हाथों में ही रख सकती हैं। मित्रा से वित्त विभाग में परामर्शदाता की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments