मूकदर्शक बने रहे अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी, घटना के बाद अस्पताल छोड़ भागे सीएस व डीएस
उज्ज्वल दुनिया संवाददाताचतरा। चतरा : सदर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर। अस्पताल में ईलाजरत विक्षिप्त व्यक्ति ने वार्ड में मचाया उत्पात। अस्पताल के मेल वार्ड में एडमिट अज्ञात वृद्ध को पीटकर उतारा मौत के घाट। मूकदर्शक बने रहे अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी। घटना के बाद अस्पताल छोड़ भागे सीएस व डीएस। पुलिस को दी गई घटना की सूचना, वार्ड में ही पड़ा है वृद्ध का शव। मच्छरदानी के रड से पीटकर की गई है हत्या।

पुलिस को दी गई घटना की सूचना, वार्ड में ही पड़ा है वृद्ध का शव, मच्छरदानी के रड से पीटकर की गई है हत्या
चतरा सदर अस्पताल में इलाज रत डाडी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध डढन भुईया की हत्या रविवार की शाम गिधौर निवासी विक्षिप्त विजय महतो ने मच्छरदानी की रड से पीट कर कर दी। डढन को सिमरिया रेफरल अस्पताल से 20 अगस्त की रात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दी थी। वही गिधौर निवासी विक्षिप्त विजय महतो 29 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुआ था। दोनों एक ही वार्ड में थे। इसी दौरान हत्या की घटना घटी।