गिरिडीह : अवैध हथियार रखने के आरोप में चैताडीह स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल के संचालक आरिफ हुसैन को पचंबा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरिफ हुसैन के पास से एक सिक्सर के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बताया गया कि सोमवार की देर रात पचंबा पुलिस मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार के साथ पचंबा थाना प्रभारी नीतिश कुमार, सुधीर कुमार ने जवानों के साथ चैताडीह स्थित मिल्लत एकाडेमी स्कूल में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान स्कूल के एक बंद गोदाम से कागज में बंधा सिक्सर के साथ जिंदा कारतूस बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को आसपास के लोगों ने बीते कुछ दिनों से मिल्लत एकाडेमी स्कूल में कुछ आपत्तिजनक गतिविधी चलने की बाते बतायी।
पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में स्कूल संचालक आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार स्कूल संचालक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।