गिरिडीह/धनवार : कहावत है कि जब रिश्तों के खून में बैमानी का रंग दौड़ने लगे, तो अपने ही लोग हैवान बन जाते है। ऐसा ही कुछ वाक्या सोमवार को परसन ओपी क्षेत्र के कोड़ाडीह गाँव में देखने को मिला। जहाँ खुशहाल रिस्तो के बीच भैसुर और भभु के बीच अवैैध संबंध होने के शक में दो भाइयो के बीच जमकर मारपीट हो गई। यहाँ तक कि दोनों ने एक दुसरे पर चाकू, लाठी, डंडे से भी प्रहार किया। इतने में आह नही भरा तो बड़े भाई ने छोटे भाई के घर को आग लगा दी। जिससे घर में रखे 50 हजार नगदी के अलावे बिचाली, कूलर, सिंगरदानी, चावल, आलू समेत करीब तीन लाख रूपये मूल्य की सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई। घटना के बाद बड़ा भाई इरफ़ान अंसारी घर से फरार हो गया है।
भुक्तभोगी इमरान अंसारी ने बताया कि सुबह उसकी पत्नी बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी बीच उसका बड़ा भाई इरफ़ान बाथरूम में घुस गया। बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके बड़ा भाई ने उसके साथ लाठी डंडा, चाक़ू आदि से प्रहार कर बेरहमी से मारपीट किया और फिर उसके घर को भी आग लगा दिया। पिता इम्तियाज अंसारी ने बताया कि छोटी बहु सुबह बाथरूम गई थी। जिसके बाद पीछे बेटा भी बाथरूम के अंदर चला गया। उनका कहना है कि उसका बड़ा बेटा अनजाने में बाथरूम में घुसा था। इसी बात को लेकर सुबह बड़े पुत्र इरफ़ान और छोटे पुत्र इमरान के बीच आपस में मारपीट हुई। बीच बचाव करने गए तो बड़े बेटे ने उनके साथ भी मारपीट की। बताया कि मारपीट की घटना के बाद बड़े बेटे ने छोटे बेटे के घर को आग लगा दिया। कर्ज लेकर 50 हजार रुपया नगद रखे थे। उसे भी बड़े बेटे ने जला दिया।
मामले की सूचना परसन ओपी प्रभारी अभिषेक रंजन को दी गई। प्रभारी ने भुक्तभोगी और उसके पिता से मामले की पुछ्ताछ किया। हालांकि ओपी प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी ने किसी तरह का कोई आरोप किसी पर नही लगाया है। कहा कि घर में स्वतः आग लग गई है ऐसा लिखित आवेदन थाने में दिया गया है।