एसआई समेत कॉन्स्टेबल घायल, दो आरोपी गिरफ्तार
उज्ज्वल दुनिया/कोडरमा। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला होने की सूचना मिली है। बताया जाता हैं कि शराब माफियाओं के हमले में उत्पाद विभाग के एसआई ओमप्रकाश और कांस्टेबल रंजीत सिंह घायल हो गए। जहां घायलों को जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद, बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दरअसल जयनगर में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम लगातार अवैध शराब व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। थाना क्षेत्र में अलग अलग ठिकानों पर पुलिस व उत्पाद विभाग छापेमारी करने निकली थी। उत्पाद विभाग तेतरौंन चौक के समीप पाण्डु के एक होटल में छापेमारी की जिसमे 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इसी के बाद आरोपी वीरेंद्र यादव और कन्हैया यादव ने छापेमारी टीम पर लाठी से हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद विभाग के दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर ली है। वहीं पुलिस टीम द्वारा शर्मा टांड में दो दुकानों में छापेमारी की गई,जिसमे 14 बोतल अंग्रेजी शराब,15 बोतल बियर,3 केन बियर और10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी संजीव सिंह और थाना प्रभारी श्यामलाल यादव कर रहे थे।