Sunday 9th of November 2025 12:24:20 PM
HomeInternationalअमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

वाशिंगटन, एजेंसी। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना करने वाले अमेरिका में इस खतरनाक वायरस के चलते फिर हालात बिगड़ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है। इस समय अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है, जो करीब आठ माह बाद सर्वाधिक है। इस वर्ष मध्य जनवरी में यह आंकड़ा करीब एक लाख 40 हजार के स्तर पर पहुंच गया था।

अमेरिका में इस समय रोजाना औसतन एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं और एक हजार से अधिक पीड़ितों की मौत हो रही है। देशभर के अस्पतालों में बीते दो माह में कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 500 फीसद की वृद्धि आई है। अमेरिका के दक्षिणी प्रांत कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इस क्षेत्र के प्रांतों में अस्पतालों के आइसीयू मरीजों से पूरी तरह भर गए हैं। संक्रमण बढ़ने का कारण निम्न टीकाकरण और मास्क का विरोध बताया जाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments