
नीतीश कुमार ने बिहार मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रियों के शपथ ग्रहण पूरा होने के बाद बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद थे। अमित शाह के आवास पर शाम में तीनों नेता एक साथ बैठे। इस दौरान बिहार में चल रहे विकास कार्यों आदि पर बातें हुईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
बंगाल चुनाव के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी जेडीयू
बिहार में भाजपा के मंत्रियों की संख्या जेडीयू से दो अधिक है । ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार भाजपा के ज्यादा विधायक जीतकर आए हैं । लेकिन ट्विस्ट ये है की जेडीयू अब मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होगी । जेडीयू से एक केन्द्रीय मंत्री और एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा । बंगाल चुनाव के बाद मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा । इसी विषय पर नीतीश, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच चर्चा हुई ।
19 से बिहार विधानसभा का बजट सेशन
सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मुझे बिहार चुनाव के बाद ही आकर मिलना था, उसी को लेकर आए हैं। कोरोना महामारी का दौर चला, उसके पहले ही हम यहां आए थे। अब जब सब हालात सामान्य हो रहे हैं, तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सही से संपन्न हो गया है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा।