बंगाल: अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष को लेकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें गुंडा करार दिया। अभिषेक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को बाहरी भी बताया। दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मुचिशा हाइस्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल सांसद ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर करारा हमला बोला।
अभिषेक के विवादित बोल, विजयवर्गीय को बाहरी व दिलीप घोष को बताया गुंडा
RELATED ARTICLES