कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिल्मी सितारों का भाजपा व सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। एक सप्ताह के भीतर बांग्ला फिल्म जगत की दो मशहूर अभिनेत्रियों के भाजपा में शामिल होने के बाद अब एक और अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं। कोलकाता स्थित तृणमूल मुख्यालय में राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्रियों पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी एवं ब्रात्य बसु की मौजूदगी ने सायंतिका ने तृणमूल का झंडा थामा। तीनों मंत्रियों ने बांग्ला अभिनेत्री सायंतिका को पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया।
अभिनेत्री सायंतिका और बिरबाहा तृणमूूल कांग्रेस में हुईं शामिल
RELATED ARTICLES