
अगर आप पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो आपके लिए ये अच्छी खबर है। जल्द ही लंबी दूरी के सफर के लिए आपको इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। जिसका किराया भी डीजल बसों के मुकाबले कम होगा।
पहले चरण में दिल्ली से आगरा और दिल्ली से जयपुर
पहले चरण में दिल्ली से आगरा और दिल्ली से जयपुर के लिए इसकी शुरुआत होगी। ऊर्जा और परिवहन मंत्रालय की ये साझा पहल 2030 तक 30 फीसदी इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्ट प्रोग्राम का हिस्सा है। इन बसों का प्रोक्योरेंट NTPC करेगा।
3-4 महीना में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए बिड
बता दें कि ऊर्जा-ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने गो इलेक्ट्रिक प्रोग्राम की शुरुआत की है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि कोल पर निर्भरता जल्दी ख़त्म नहीं होने वाला है। देश में इलेक्ट्रिक ख़पत दुनिया के मुकाबले काफी कम है। सरकार इलेक्ट्रिक के अलावा ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी पर भी काम कर रही है। अगले 3-4 महीने में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के बिड मगाएंगे।
