Wednesday 5th of February 2025 11:46:19 PM
HomeInternationalअफगान युद्ध में फिर कूदा अमेरिका 24 घंटे में 375 आतंकी किए...

अफगान युद्ध में फिर कूदा अमेरिका 24 घंटे में 375 आतंकी किए ढेर

काबुल, एएनआइ। अफगान युद्ध अब और तेज हो गया है। लड़ाई प्रांतीय राजधानियों पर कब्जे को लेकर हो रही है। हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में घुस रहे तालिबान आतंकियों को रोकने के लिए अमेरिका ने यहां जमकर बम बरसाए। अमेरिकी सेना ने ऐसे सभी तालिबान ठिकानों को निशाना बनाया, जहां वे शहरों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। इधर अफगान सेना ने भी अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सैकड़ों तालिबान आतंकियों को मार गिराने का सरकार ने दावा किया है।

हेरात, कंधार, लश्कर गाह में चल रहा भीषण संघर्ष

अफगान सरकार के अनुसार सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए कई स्थानों पर बढ़त बनाई है। सेना ने पिछले 24 घंटे में 375 तालिबान आतंकियों को मार दिया और 193 आतंकी घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों का यह आपरेशन कंधार, हेरात, हेलमंद, जौजान, बल्ख, उरुजगन, कपिसा आदि प्रांतों में चला। लश्कर गाह में तालिबान आतंकियों के घुसने से पहले अमेरिका ने कई हवाई हमले किए। यहां 40 आतंकी हवाई हमलों में ढेर हो गए। अमेरिका ने ऐसे सभी स्थानों पर बम बरसाए, जहां तालिबान आतंकी अफगान सेना पर हावी होने का प्रयास कर रहे थे। हवाई हमलों और जमीन पर हो रही लड़ाई में हेलमंद की राजधानी लश्कर गाह सहित अन्य स्थानों पर हो रहे संघर्ष में 75 से ज्यादा आतंकी मारे गए, 22 घायल हुए हैं। मरने वालों में तालिबान के तीन शीर्ष आतंकी भी हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments