Monday 15th of September 2025 03:37:04 PM
HomeInternationalअफगानिस्तान में मीडिया पर टूटा तालिबानी कहर, बंद हुए 51 न्यूज आउटलेट

अफगानिस्तान में मीडिया पर टूटा तालिबानी कहर, बंद हुए 51 न्यूज आउटलेट

काबुल,एजेंसियां: अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक का आलम यह है कि, यहां पिछले तीन महीनों के दौरान भारी हिंसा के कारण देश में कुल 51 मीडिया संस्थान बंद कर दिए गए हैं। अफगान सूचना मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, चार टीवी नेटवर्क समेंत 16 मीडिया आउटलेट हेलमंद में हैं और बीते कुछ हफ्तों में उन्होंने काम करना बंद कर दिया है।

मीडिया पर तालिबानी नियंत्रण

अफगानिस्तान के कार्यवाहक सूचना और संस्कृति मंत्री कासिम वफीजादा ने कहा, अब तक 35 मीडिया आउटलेट ने अपना संचालन बंद कर दिया है और 6 से अधिक मीडिया संस्थानों पर तालिबान ने नियंत्रण हासिल कर लिया है। अब आतंकि उनका इस्तेमाल अपनी आवाज उठाने के लिए कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, जिन मीडिया आउटलेट ने अप्रैल में संचालन बंद कर दिया था उनमें पांच टीवी नेटवर्क और 44 रेडियो स्टेशन, एक मीडिया सेंटर और एक समाचार एजेंसी शामिल हैं। ये आउटलेट हेलमंद, कंधार, बदख्शां, तखर, बगलान, समांगन, बल्ख, सर-ए-पुल, जजजान, फरयाब, नूरिस्तान और बदघिस में चलाए जा रहे थे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon