Monday 15th of September 2025 01:46:15 PM
HomeInternationalअफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले करता रहेगा अमेरिका

अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले करता रहेगा अमेरिका

काबुल, एएनआइ। अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले जारी रखने की बात कही है। न्यूज इंटरनेशनल ने विदेश विभाग के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अगर युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकी शिविर पाए गए तो बाइडन प्रशासन तत्काल कदम उठाएगा।

अफगानिस्तान में संघर्ष बढ़ा

बता दें कि अमेरिकी बलों की वापसी शुरू होने के बाद से ही अफगानिस्तान में संघर्ष बढ़ गया है। टोलो न्यूज के अनुसार, गत चार माह के दौरान अफगान सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 24 हजार तालिबान आतंकी मारे गए और घायल हुए। गत अप्रैल से जुलाई के दौरान तालिबान ने देशभर में करीब 22 हजार हमले किए।

अमेरिका बोला, सकारात्मक भूमिका निभाए पाकिस्तान

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में हिंसा कम करने में पाकिस्तान सकारात्मक भूमिका निभाए। अफगान समस्या का समाधान संघर्ष से निकल नहीं सकता। पाकिस्तान भी अफगानिस्तान में गृहयुद्ध देखना नहीं चाहेगा। क्योंकि यह उसके हित में नहीं होगा।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon