
सिमरिया:- 48 वर्षीय राजेन्द्र साव को गुरुवार को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार कर बेरहमी कत्ल कर दिया ।वे प्रतापपुर के तेली टोला के रहनेवाले थे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया ।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को यादव नगर टंडवा में सप्ताहिक बजार लगता है। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घर से खाना खाने के बाद साईकिल से खस्सी लेने कह कर टंडवा बजार जा रहें थे ।इसी बीच निमा गजवा मुख्य पथ के पथल कुदवा के पास पहले से घात लगाए लोगों ने हमला कर दिया और धारदार हथियार से बेरहमी से काट कर और मार दिया ।
इसी तरह की घटना राजेन्द्र साव के पुत्र के साथ भी हुआ था। गांव के लोगों ने उसके जवान बेटे को बेरहमी से मार कर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक राजेन्द्र साव के परिवार में पहले से ही आपसी रंजिश को लेकर हत्या करने का सिलसिला चल रहा। हाल ही में राजेंद्र की बेटी भी चल बसी। मृतक के घर में अब कोई अंतिम संस्कार करने वाला भी नहीं है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


