गिरिडीह /बगोदर: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला डोरियों के बीच एनएच दो इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य को अज्ञात आयसर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक में सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना को लेकर बताया जाता है कि रूपलाल यादव हेंसला निवासी अपने पुत्र सुरेंद्र यादव और पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ बाइक में सवार होकर अपने बेटी के यहां डुमरी थाना क्षेत्र के चैनपुर दामाद के तबीयत खराब होने के कारण देखने जा रहे थे। इसी दौरान तिरला पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक महिला के पति रुपलाल यादव और पुत्र सुरेन्द्र यादव घायल हो गये। जिन्हे इलाज हेतु बगोदर अस्पताल ले जाया गया।
उधर मुआवजे की मांग लेकर स्थानीय लोगो ने सड़क को जाम कर दिया। हालांकि बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता के अश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। बगोदर प्रशासन घटनास्थल पर पहुँच कर शव अपने कब्जे ले लिया है।