(एएनआई)। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने तिब्बत का औचक दौरा किया है। उनका ये दौरा इंटरनेशनल केंपेन फॉर तिब्बत के तहत किया गया है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर जारी इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप में शी चिनफिंग निंगत्री (लिंझी) शहर में भाषण देते दिखाई दे रहे हैं। इसमें वो ल्हासा के बरखोर इलाके में एक दुकान से बाहर निकलते हुए पोटाला पैलेस के सामने बने मॉन्यूमेंट ऑफ द पीसफुल लिब्रेशन (आईसीटी) पर टिप्पणी करते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि पोटाला पैलेस दलाई लामा का परंपरागत शीतकालीन निवास है।
इससे पहले वो यहां पर करीब 10 वर्ष पहले 17 प्वाइंट एग्रीमेंट समझौते की 60वीं वर्षगांठ के दौरान आए थे। उस वक्त वो पहले ल्हासा गए थे, लेकिन इस बार वो पहले निंगत्री के लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि मॉर्डन सोशलिस्ट चाइना को बनाने में कोई भी जातीय समूह नहीं होगा। राष्ट्रपति शी ने पोटाला पैलेस के सामने ल्हासा में एक सभा को संबोधित किया। हम जिस तरह से कम्यूनिस्ट पार्टी को फॉलो करते हैं और चीन के साथ साथ चल रहे हैं, हमें चीन का कायाकल्प पूरी योजना के साथ करना है। सूत्रों के मुताबिक शी ने ल्हासा की मोंटेसरी का भी दौरा किया है।