दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ सरकार कर रही है कार्य
बरहड़वा। कृषको के खेतों को सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के साथ गांव-गांव मे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसके लिए गुरूवार को पाकुड़ विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने अपने विस के गृह प्रखंड के सातगाछी पंचायत के ग्रामशीर में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र तथा 33 केवी एवं 11 केवी वितरण लाइन का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
वहीं बोर्ड के जीएम हरेंद्र कुमार सिंह ने शिलान्यास हुए बिजली सब स्टेशन का निर्माण डेढ़ वर्ष मे पूर्ण करवा देने का भरोसा दिलाया और बताया कि पथरिया, सीतापहाड़ पावर सब स्टेशन का भार कम तो होगा ही साथ ही साथ 11 केवी रामनगर फीडर की दूरी कम हो जायेगी और ब्रेकडाउन से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामशीर पावर हाउस के निर्माण मे छह करोड़ 61 लाख की लागत आयेगी।
इसके बाद विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्व मे किसान सिंचाई के अभाव मे खेती नहीं कर पाते थे। लेकिन बिजली उपकेंद्र के बनने से वोल्टेज की समस्या तो समाप्त होगी साथ मे निर्बाध बिजली से किसान अपने खेतो की सिंचाई मे सहायक होगी। पूर्व मे सीमांत क्षेत्र के लोग बंगाल की रोशनी को देख कर संतोष करते थे। और फरक्का एनटीपीसी गांव के लोगो को नाक चिढाते प्रतीत होती थी। जबकि झारखंड के कोयले से फरक्का एनटीपीसी बिजली उत्पादन केंद्र संचालित था।
आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड मे हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे बनी यूपीए की सरकार अब क्षेत्र के गांव की तस्वीर के साथ किसानों की तकदीर बदलने को कटिबद्ध है। सरकार गठन के साथ ही वैश्विक महामारी के कारण देश लाँकडाउन हो गया और उस वक्त कई विरोध के बाद भी महानगरों मे मजदूरी करने गए लोगो को उस विकट परिस्थिति मे उनके परिवार से मिलाने का बीड़ा उठा सभी विरोधो को झेलते हुए सरकार ने हवाई व सड़क मार्ग से रातदिन एक कर लाँकडाउन के दरम्यान महानगरों मे भूखे मरने को विवश वैसे लोगों को उनकी जन्मभूमि लाने का कार्य किया।
उन्होंने कहा हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी भेदभाव के सिर्फ विकास को तत्पर है। इसलिए कोरोनाकाल के दरम्यान निहित संसाधनों के तहत दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रहे है। इसका रिजल्ट कुछ माह मे ही प्रदर्शित भी हो जायेगा। जनता धैर्य के साथ सहयोग करें।
विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने बताया कि ग्रामशीर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के निर्माण से सातगाछी, रिसोड़,जामपुर, रामनगर, कालू, शुक्रवासनी, मिर्जापुर, बरारी, रूपेशपुर पंचायत के सैकड़ों गांवों में गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति से रोजगार के साधन भी खुलेगें। शिलान्यास समारोह मे उत्साहित ग्रामीणों ने विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम की जयजयकार किया। शिलान्यास मे बिजली बोर्ड के जीएम हरेंद्र सिंह, ईएसी गोपालचंद्र शील, एई ओपी चौहान, जेई विदेश माझी, कांग्रेस के ऐफ्तेखार आलम, मो.नशीरूदीन नाशीर, अशोक दास, मो.हेेेजाज,
मो.मुरस्लीम, नाबीद अंजुम, मो.अमीरूल आलम, अश्विनी आनंद समेत अन्य थे।