Monday 15th of December 2025 01:35:07 AM
HomeBreaking Newsअगर आप वाट्सएप पर हैं तो आपकी सारी जानकारियां सार्वजनिक हैं

अगर आप वाट्सएप पर हैं तो आपकी सारी जानकारियां सार्वजनिक हैं

वाट्सएप्प की प्राइवेसी को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है । अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी में वाट्सएप्प ने ये साफ कर दिया है कि यूजर्स के चैट तो सिक्योर हैं, लेकिन उनके बारे में सारी जानकारी फेसबुक को होगी…

गुगल सर्च में दिख रहे हैं वाट्सएप्प ग्रुप्स के डिटेल्स

वाट्सएप्प को लेकर एक और बड़ी खामी सामने आई है…वाट्सएप्प ग्रुप के डिटेल्स गूगल पर सर्च करने में दिख रहे हैं…इससे पहले भी 2019 में वाट्सएप्प ग्रुप की जानकारियां गुगल पर दिख रही थी…तब वाट्सएप्प ने इसे टीक करने का दावा किया था…

इससे पहले गुगल सर्च में वाट्सएप्प यूजर्स के प्रोफाइल भी दिखने लगे थे…ये बेहद खतरनाक है…अगर किसी कारोबारी ने अपनी कंपनी का एक वाट्सएप्प ग्रुप बनाया है और उस ग्रुप में कंपनी से जुड़ी गोपनीय जानकारियां हैं तब ऐसी जानकारियों का सार्वजनिक होना खतरनाक साबित हो सकता है…

आपके रुपये पैसों का लेनदेन, या अगर परिवार से जुड़ी कोई जानकारी अपने फैमिली वाट्सएप्प ग्रुप में डालते हैं तो तो सकता है कि वो अंतरंग तस्वीरें, फाइनेंशियल ट्रांजैक्सन या दूसरी संवेदनशील जानकारियां गुगल पर नौजूद हों…Security Research के मुताबिक वाट्सएप्प इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबर्स भी गुगल पर दिख रहे हैं…

इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर ने ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इन स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक सिंपल गूगल सर्च से कोई भी शख्स किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप में लिंक के जरिए एंटर कर सकता है. नोट करने वाली बात ये भी है कि लिंक के जरिए वॉट्सऐप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए किसी की परमिशन की भी जरूरत नहीं होती है.

WhatsApp की ये खामी फिर से क्यों आई, क्या ये कंपनी जानबूझ कर ऐसा करती है या फिर ये कोई बग है ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन वॉट्सऐप ने एक न्यूज वेबसाइट को भेजे गए स्टेटमेंट में कहा है कि अब इसे ठीक कर लिया गया है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments