लखनऊ : हाथरस गैंगरेप मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पीड़िता परिवार से मिलने के लिए दिल्ली से निकलने के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर जनाक्रोश बढ़ने पर कुछ अधिकारियों को निलंबित किये जाने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज किये जाने की शनिवार को मांग की.
सपा अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जनता को तब संतोष होगा, जब सुप्रीम कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से हाथरस घटना की निष्पक्ष कराई जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कहा कि हाथरस गैंगरेप मामले में भाजपा सरकार की लीपापोती की नीति के विरुद्ध प्रदेश में जनाक्रोश थम नहीं रहा है.