पुडुचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दौरे पर पहुंचे। यहां मुथियालपेट में मछुआरों से संवाद के बाद राहुल गांधी ने भारतीदासन गवर्नमेंट महिला कॉलेज की छात्राओं से संवाद किया । एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिता राजीव गांधी की हत्या से उन्हें काफी दुख हुआ था । लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत या गुस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंसा आपसे कुछ नहीं छीन सकती… मेरे पिता मुझमें जीवित हैं… मेरे पिता मेरे जरिए बात कर रहे हैं।
तीन-चार कंपनियां मिलकर देश चला रही हैं
छात्राओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को अपने हक़ के लिए लड़ना होगा। आज कुछ पूंजीपतियों के प्रति सरकार की नरमी से स्थिति यह है कि 3-4 बड़ी कंपनियां ही देश को चला रही हैं। अगर ऐसा ही चलेगा तो हमारा भविष्य क्या होगा।
वो मेरी आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं
केंद्र पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार उनके खिलाफ बुलंद होने वाली हर आवाज को दबाने में लगी है। चाहे वो आवाज किसानों की हो, मजदूरों की हो या फिर संवैधानिक तथ्यों को लेकर विपक्ष प्रश्न उठा रहा हो। सरकार की नजर में सभी गलत हैं और उन्हें खामोश कराने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया जाता है। ऐसे में सरकार लोगों को डराकर और उन्हें बोलने की अनुमति नहीं देकर देश के कैरेक्टर और डेस्टिनी को नष्ट कर रही है।