कोलकाता : किसान आंदोलन के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि राम दुर्गा को पूजते थे और मैं भी दुर्गा को पूजती हूं। मैं भी एक हिंदू हूं और गृहमंत्री अमित शाह से हिंदू धर्म पर बहस के लिए तैयार हूं। एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में ममता ने कहा कि मैं हिंसा के साथ नहीं हूं, लेकिन किसानों के साथ खड़ी हूं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में 23 जनवरी को जय श्रीराम के नारे की घटना पर ममता ने कहा कि वहां जो कुछ भी हुआ, मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है। ममता ने हिंदुत्व को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए जोर देकर कहा कि मैं अमित शाह से हिंदू धर्म पर बहस के लिए तैयार हूं।