आदित्यपुर -कांड्रा रोड पर बुधवार सुबह लगभग 5.30 बजे सुधा डेयरी के पास खड़े ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार आदित्यपुर बस्ती निवासी सौरभ नंदी (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने उसे एंबुलेंस से टीएमएच भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सौरभ बाइक से ड्यूटी जा रहा था। वह सरायकेला स्थित जेडएफ सीवीसीएस इंडिया लिमिटेड में नौकरी करता था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौत की खबर पर बस्ती में मातम छा गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर खराब होने के कारण सड़क पर खड़ा था और सौरभ पीछे से ट्रेलर को जोरदार धक्का मार डाला। इधर, साकची पुराना कोर्ट के पास ऑटो की चपेट में आकर दो पहिया सवार दो लोग घायल हो गए। साकची की ओर से तेजी से आ रही ऑटो ने टुइलाडुंगरी के गाढ़ाबासा निवासी दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे टुइलाडुंगरी के जीवा ठाकुर और सुमित ठाकुर घायल हो गए। ऑटो की चपेट में आने के बाद दोनों युवकों को ऑटो से कुछ दूर तक सड़क पर घसीट लिया था। इसके चलते उनको ज्यादा चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।`