Friday 22nd of November 2024 11:01:34 AM
HomeNationalहाइवे किनारे की जमीन बेचने को तैयार नहीं था, भू

हाइवे किनारे की जमीन बेचने को तैयार नहीं था, भू

पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के शफीपुर गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे पुलिस बनकर आये आरोपितों ने पहले रेलवे के ठेकेदार शकील अहमद 45 को अगवा करने की कोशिश की। नाकाम रहने पर उसे लग्जरी गाड़ी से रौंदकर मार डाला। यह घटना मृतक के घर के पास घटी।

भाग रहे आरोपियों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ा

 वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे एक आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य आरोपित लग्जरी कार पर सवार होकर भाग गये। पकड़ा गया आरोपित विवेक कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर राजपुताना निवासी शिवकुमार सिंह का बेटा है। घटना के पीछे भूमि नहीं लिखना बताया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। 

घर पर चढ़ आये थे हथियारबंद बदमाश


बताया गया है कि मारा गया शकील अहमद शकील शफीपुर गांव निवासी मो. सरफराज का बेटा था। पटना में छोटी-मोटी ठेकेदारी करता था। परिवार सहित वह अपने गांव शफीपुर में ही रहता था। परिवारजनों के मुताबिक लोदीपुर स्थित शकील के बहन की फोरलेन किनारे 28 कट्ठा जमीन थी। आरोपित उक्त भूखंड में दो के हिस्से की भूमि लिखवा चुके हैं। वे लोग शकील के हिस्से की भी भूमि लेना चाहते थे। कई बार उन लोगों ने शकील पर भूमि लिख देने का जबरन दबाव बनाया लेकिन वह भूमि रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं था। इसको लेकर आरोपित उससे रंजिश रख रहे थे।

अपहरण करने में नाकाम रहने पर लग्जरी गाड़ी से रौंद डाला

रविवार की रात करीब नौ बजे कार पर सवार होकर करीब पांच लोग उसके घर पर चढ़ आये और शकील को बुलाकर ले गये। घर से कुछ दूर जाने पर आरोपित उसे अगवा कर कार में बैठाने लगे। तभी उसने चिल्लाते हुए भागने का प्रयास किया। भीड़ जुटती देख अगवा करने में नाकाम आरोपितों ने कार से उसे रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि वह रेलवे में ठेकेदारी करता था तथा नेकदिल इंसान था। उसे एक पुत्र और एक पुत्री है। मौत की खबर पर घर में कोहराम मचा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments