भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों तथा स्टार्टअप को सक्षम बनाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। युवाओं को रोजगार और स्व रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। श्री चौहान मंत्रालय में एमएसएमई तथा स्टार्टअप को सक्षम बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं से एमओयू करने के लिए इंदौर में प्रस्तावित कार्यक्रम तथा हल्दीराम ग्रुप नागपुर के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हल्दीराम ग्रुप के द्वारा फूड पार्क विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार अपेक्षित सुविधाएं और सहायता प्रदान करेगी। निर्मित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश में फर्नीचर क्लस्टर के लिए आइडियल लोकेशन है, इसके लिए हल्दीराम ग्रुप के साथ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
hindustanmediadiary@gmail.com
Mr Pramod Sharma, Subhash Nagar Hazira Gwalior MP 474003 : E: hindustanmediadiary@gmail.com
P: +91-6265396384
Get in touch with us right now.
Developed By: Abhinav Infosoft