
दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल Highway स्ट्रेच की रेटिंग और रैंकिंग जारी की। उन्होंने कहा,”अब तक हमने 11,035 किमी हाइवे का निर्माण किया है, जो हर दिन 33 किमी है। वैसे हमारा लक्ष्य 40 किमी का था लेकिन अभी ये पूरा महीना बाकी है।” उन्होंने कहा कि हम आज की तारीख तक 11,035 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया है । यह प्रतिदिन 32.85 किलोमीटर बैठता है, जो एक रिकॉर्ड है ।
नितिन गडकरी ने कहा कि मै उम्मीद करता हूं कि इस साल 40 किमी पार कर जाएगा। आज हम टेक्नोलॉजी की मदद से रोड का ऑडिट और रेटिंग कर रहे हैं। हर रोड का ऑडिट और रेटिंग होगा तो ध्यान में आएगा कि क्या-क्या गलतियां हैं और फिर उसे सुधारा जा सकेगा ।
उन्होंने कहा कि अब मंत्रालय मार्च के अंत तक प्रतिदिन 40 किलोमीटर राजमार्ग के निर्माण का लक्ष्य लेकर चल रहा है । सरकार ने महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत 5.35 लाख करोड़ रुपये की लागत से 34,800 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य रखा है ।