Saturday 31st of January 2026 11:12:32 AM
HomeLatest Newsसौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी

सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी

कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली गुरुवार सुबह कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छूट गए हैं। अस्पताल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा है ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं।’ गांगुली को बीते शनिवार दो जनवरी को मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी।

गांगुली ने अस्पताल से बाहर आने के बाद कहा, “मैं ईलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं। उम्मीद है कि मैं जल्दी उड़ान भर सकूंगा।”

उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जॉयदीप का भी इस मुश्किल समय में साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया अदा किया।

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “तुमने बीते पांच दिनों में जो मेरे लिए किया है वो मैं कभी नहीं भूलूंगा.. मैं तुम्हें 40 साल से जानता हूं और अब यह परिवार से ज्यादा हो गया है।

पूर्व भारतीय कप्तान की देखरेख के लिए अस्पताल ने नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था।

अस्पताल ने गुरुवार सुबह बुलेटिन में बताया, “ईलाज करने वाले डॉक्टर उनके स्वास्थ पर निगरानी रख रहे हैं और समय-समय पर घर पर भी उन्हें उपयुक्त ईलाज मुहैया कराएंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments