मुंबई (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सुनवाई बंबई हाईकोर्ट ने 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है। बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायाधीश अजय गडकरी ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में प्रलंबित है, इसलिए इस मामले की सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी।
हाईकोर्ट में वकील प्रियंका तब्रेवाल व समित ठक्कर ने सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने कहा कि इस मामले का मामला सीबीआई ने दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की लेकिन सुशांत के घर वालों ने इस मामले में किसी भी तरह का संदेह नहीं व्यक्त किया था। इसके बाद सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने कहा कि रिया के पिता की शिकायत के आधार पर बिहार पुलिस ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है। इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि मामला सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है, इसलिए मामले की सुनवाई 21 अगस्त तक के लिए स्थगित की जा रही है।