गिरिडीह: जिले के गावां थाना के जंगल में मिली महिला के शव मामले का खुलासा पुलिस ने करते हुये महिला के सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोडरमा जिले के असनाबाद में उसके ससुरालवालों ने ही पीट पीट कर महिला की हत्या की थी और शव को गिरिडीह जिले के गावां थाना के करमाघाट जंगल में फेंक दिया था।
एसपी अमित रेणू ने बताया कि मृतका की पहचान बिहार के छपरा जिला निवासी राजेंद्र यादव की बेटी ममता देवी के रूप में हुई थी, ममता की शादी छपरा जिले निवासी मुसाफिर यादव के बेटे राजन राय उर्फ राजन यादव से हुई थी, ममता पिछले चार महीने से अपने पति और अन्य ससुरालवालों के साथ कोडरमा के असनाबाद स्थित खटाल में रह रही थी। पति और पत्नी के बीच अक्सरा झगड़ा होता था। 7 जनवरी की रात को भी ममता की लड़ाई उसके पति राजन से हुई, जिसके बाद राजन, उसके बड़े भाई पंकज यादव और उसके पिता मुसाफिर यादव ने ममता की बेरहमी से पिटाई की, जिससे ममता की मौत हो गई।
बताया कि घटना के बाद एक दिन शव को खटाल में ही छिपाकर रखा गया, इसके बाद 8 जनवरी को शव को बोरे में भरकर पिकअप वैन से गावां थाना इलाके के जंगल में फेंक दिया गया।
एसपी रेणू ने बताया कि हत्या में शामिल महिला के पति राजन के अलावा पति के भाई पंकज, ससुर मुसाफिर यादव को गिरफ्तार किया गया। साथ ही साक्ष्य के साथ शव को छिपाने में शामिल छपरा के उमा, कोडरमा के रामजी राय , बीर लाल राय के गावां के छोटेलाल यादव को गिरफ्तार किया गया। वहाँ इस घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन, बाइक और दो मोबाइल को भी जब्त किया गया है।