कोलकाता : बंगाल के कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी इन दिनों पार्टी नेतृत्व व सरकार से लगातार नाराज चल रहे हैं। वहीं, शुभेंदु को मनाने व उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगाने का तृणमूल लगातार प्रयास कर रही है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने शुभेंदु के साथ बैठक भी की थी, हालांकि इसमें कोई हल नहीं निकला था। इस बीच मंगलवार को सांसद सौगत राय ने कहा कि शुभेंदु तृणमूल में ही हैं और पार्टी संगठित होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
मेरे पास बोलने के लिए नया कुछ नहीं
तृणमूल भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राय ने कहा कि शुभेंदु को लेकर मेरे पास बोलने के लिए नया कुछ नहीं है। वह तृणमूल में ही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शुभेंदु ने भी पार्टी के खिलाफ अभी तक कुछ नहीं कहा है।
कटाक्ष-भाजपा अध्यक्ष पहले बंगाल समझें
वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हर महीने बंगाल दौरे को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य से नड्डा आए हैं, जहां मात्र चार लोकसभा सीटें हैं। कटाक्ष करते हुए कहा कि वह (नड्डा) बंगाल में अपना परामर्श देंगे जहां 42 लोकसभा सीटें हैं। उन्होंने नसीहत दी कि भाजपा अध्यक्ष पहले बंगाल को समझें।