शोपियां, । कश्मीर के शोपियां जिले के कुटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों व आतंकियों बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि मकान में छिपे तीसरे आतंकी को एक बार फिर आत्मसमर्पण करने का मौका दिया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकियों का यह वहीं दल है जिसने गत दिनों शापियां में जेके बैंक की कैश वैन लूटी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर में मौजूद तीन आतंकियों में से दो को मार गिराया गया है। तीसरे आतंकी को एक बार फिर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। आतंकी के परिजनों को भी मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया है। वहीं प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है।
पुलिस के अनुसार विशेष सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में एसओजी के विशेष दल, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया था, तभी एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मारा जा चुके है। आगे की कार्रवाई जारी है।